Bana Sharabi song lyrics in hindi | Govinda Naam Mera | Vicky Kaushal, Kiara Advani | Tanishk Bagchi, Jubin Nautiyal Lyrics
Film/Album : | |
Language : | NA |
Lyrics by : | Tanishk Bagchi |
Singer : | Jubin Nautiyal |
Composer : | Tushar Kalia |
Publish Date : | 2023-01-04 00:00:00 |
Bana Sharabi Song lyrics in hindi
बना शराबी लिरिक्स इन हिंदी
पेहली नज़र तेरी मार गयी
मेरी जान गयी सजना
एक ही धड़कन पास थी जो
तेरे पास गयी सजना
मैं सब छड्ड आऊं
तेरे लिए
दुनिया को भुलाऊँ
तेरे लिए
बस कम जरा
ये गम जरा करदे
जो तूने पिलाई
बना शराबी
है दिल में न गम
कोई जरा भी
तू मेरा हमदम
तू मेरा दुश्मन
तू ही सजा है
तू ही रिहाई
म्यूजिक…
करने दे सबको यारा
मेरी बुराई
मंजूर मुझको मेरी
है यह तबाही
मैं जीना चाहूँ तेरे लिए
खुद को मैं बचा लूँ तेरे लिए
इतना मुझपे अहसान जरा कर दे
जो तूने पिलाई
बना शराबी
है दिल में न गम
कोई जरा भी
तू मेरा हमदम
तू मेरा दुश्मन
तू ही सजा है
तू ही रिहाई
जो तूने पिलाई
बना शराबी
है दिल में न गम
कोई जरा भी
तू मेरा हमदम
तू मेरा दुश्मन
तू ही सजा है
तू ही रिहाई
ओ मौला ना जाने
क्या तेरी ये माया
क्यों उसे मिलाया
क्यों आशिक़ बनाया
जो दर्द दिया है
तो सहना सीखा दे
क्या है मेरे दिल में
तू उसे बता दे