Abki Baarish Mein – अबकी बारिश में (Raj Barman) Lyrics Lyrics
Film/Album : | |
Language : | NA |
Lyrics by : | Amjad Nadeem |
Singer : | Raj Barman & Sakshi Holkar |
Composer : | Amjad Nadeem Amir |
Publish Date : | 2023-01-08 00:00:00 |
हो ओ ओ ..!
आँखें ये तेरी कुछ कह रही
मोहब्बत का पैगाम मुझे दे रही
आँखें ये तेरी कुछ कह रही
मोहब्बत का पैगाम मुझे दे रही
दूर रहो ना तुम इतने करीब आओ
दिल के अजीज बन जाओ बन जाओ
अबकी बारिश में तुम मेरे हो जाओ
अबकी बारिश में तुम मेरे हो जाओ
मैं तुझमें भीग जाऊं तुम मुझमें भींग जाओ
दूर रहो ना तुम इतने करीब आओ
अबकी बारिश में तुम मेरे हो जाओ
मैं तुझमें भीग जाऊं तुम मुझमें भींग जाओ
आँखों में तेरी बहने दे मुझको
मुझको तो इनमें है दुनिया बसानी
बड़ी शिद्दतों से चाहुँ मैं तुझको
मेरी मोहब्बत की तू है निशानी
चाहत है मेरी तुम मुझमें खो जाओ
मेरी हसरतों की तुम आदत बन जाओ
अबकी बारिश में तुम मेरे हो जाओ
अबकी बारिश में तुम मेरे हो जाओ
मैं तुझमें भीग जाऊं तुम मुझमें भीग जाओ
दूर रहो ना तुम इतने करीब आओ
अबकी बारिश में तुम मेरे हो जाओ
मैं तुझमें भीग जाऊं तुम मुझमें भीग जाओ