Heer Ranjha – हीर रांझा (Rito Riba) Lyrics In Hindi Lyrics
Film/Album : | |
Language : | NA |
Lyrics by : | Rito Riba & Rana Sot |
Singer : | Rito Riba |
Composer : | Rajat Nagpal |
Publish Date : | 2023-01-08 00:00:00 |
जे तेनु धुप लग्गेया वे
तां मैं छाँव बण जावां
तेरी खुशियों की खातिर मैं
सारे जग से लड़ जावां
है मेरी यही आरजू
की तेरा ही मैं साथ दूँ
तेरा बण के रहूं
सदा मैं परछावां
तू मेरी हीर मैं तेरा रांझा
करता हूँ मैं तुझसे ये वादा
तेरे बगैर ना कोई दूजा सोणीये
तू मेरी हीर मैं तेरा रांझा
चाहूँ तुझे मैं खुद से भी ज्यादा
मैं एक प्यासा तू नीर बन जा सोणीये
शाम सवेरे मेरे ख्वाब भी तेरे तेरे
नींदों की करले चोरियां
ली अंगड़ाई तूने दिल पे लगाई तूने
चाहत की ये डोरियां
हाथों में हाथ तेरे है जीना हमें साथ तेरे
नाम पे तेरे ये जिंदगी कर जावां
तू मेरी हीर मैं तेरा रांझा
करता हूँ मैं तुझसे ये वादा
तेरे बगैर ना कोई दूजा सोणीये
सोणीये
तू मेरी हीर मैं तेरा रांझा
चाहूँ तुझे मैं खुद से भी ज्यादा
मैं एक प्यासा तू नीर बन जा सोणीये
आँखों को सुकून नहीं सामने जो तू नहीं
चैन फिर आता ही नहीं
तू जो मेरे पास है हर लम्हा मेरा खास है
खुशियों से फिर मैं भर जावां
तू मेरी हीर मैं तेरा रांझा
करता हूँ मैं तुझसे ये वादा
तेरे बगैर ना कोई दूजा सोणीये
सोणीये
तू मेरी हीर मैं तेरा रांझा
चाहूँ तुझे मैं खुद से भी ज्यादा
मैं एक प्यासा तू नीर बन जा सोणीये