DreamPirates > Lyrics > Iss Baarish Mein – इस बारिश में मैं बस तुमको याद कर रही हूँ Lyrics Lyrics

Iss Baarish Mein – इस बारिश में मैं बस तुमको याद कर रही हूँ Lyrics Lyrics

Author: DreamPirates | Last Updated : 2023-01-08 00:00:00

Iss Baarish Mein – इस बारिश में मैं बस तुमको याद कर रही हूँ Lyrics Lyrics

Iss Baarish Mein – इस बारिश में मैं बस तुमको याद कर रही हूँ  Lyrics  Lyrics
Film/Album :
Language : NA
Lyrics by : Sharad Tripathi
Singer : Yasser Desai & Neeti Mohan
Composer : Ripul Sharma
Publish Date : 2023-01-08 00:00:00


Song Lyrics :

Iss Baarish Mein (Hindi)

सावन की एक भूली बिसरी कहानी
वो पल वो लम्हे और आँखों का पानी

सावन की एक भूली बिसरी कहानी
वो पल वो लम्हे और आँखों का पानी
बादल के शोरो में बारिश की आहट
भींगे लबो की वो कंपकंपाहट
उन लम्हो को फिर जीने की फरियाद कर रहा हूँ
इस बारिश में मैं बस तुमको याद कर रहा हूँ
इस बारिश में मैं बस तुमको याद कर रहा हूँ
उन लम्हो को फिर जीने की फरियाद कर रही हूँ
इस बारिश में मैं बस तुमको याद कर रही हूँ
इस बारिश में मैं बस तुमको याद कर रही हूँ

मन को भिगोती अलहड़ ये बूँदें
एहसास में तेरे आँखों को मूंदें
मैं भींगता हूँ छुपाने को आंसू
दिख जाए ना ये जमाने को आंसू
तेरी बातों से अपने दिल को आबाद कर रहा हूँ
इस बारिश में मैं बस तुमको याद कर रहा हूँ
इस बारिश में मैं बस तुमको याद कर रहा हूँ

खुशबु लिए आई गीली हवाएं
कानो में किस्से तेरे गुनगुनाएं
मेरा हाथ थामे मुझे तकते रहना
मेरी फिक्र में रात भार जगते रहना
देखो जरा ये इठलाते बादल
कुछ इस कदर थे हम दोनों पागल
मुझे दिल की बातें बताना हैं तुमको
बारिश में कस के भींगोना हैं तुमको
उन लम्हो को फिर जीने की फरियाद कर रही हूँ
इस बारिश में मैं बस तुमको याद कर रही हूँ
इस बारिश में मैं बस तुमको याद कर रही हूँ
इस बारिश में मैं बस तुमको याद कर रहा हूँ
इस बारिश में मैं बस तुमको याद कर रहा हूँ

Tag : lyrics

Watch Youtube Video

Iss Baarish Mein – इस बारिश में मैं बस तुमको याद कर रही हूँ  Lyrics  Lyrics

Relative Posts