Teri Galliyon Se – तेरी गलियों से (Jubin Nautiyal) Lyrics Lyrics
Film/Album : | |
Language : | NA |
Lyrics by : | Rashmi Virag |
Singer : | Jubin Nautiyal |
Composer : | Meet Bros |
Publish Date : | 2023-01-08 00:00:00 |
"वो जाते हैं गुरुर से अपनी वर्दी में वो शान से तिरंगे में लिपट आते हैं ! इश्क फौजी का देख मेरे वतन के मजनू- राँझे भी अदब से सर झुकाते हैं !!"
मेरी मोहब्बत में कमी जो नजर आए
साफ साफ कह देना कसम है तुझे
तेरी निगाहों में जो आँसू कभी आए
वहीं जान दे दूँगा कसम है मुझे
मुझसा दोबारा कोई आशिक न आएगा
बात ये समझ मे क्यू ना आए तुझे
एक दिन जमाना मेरे किस्से सुनाएगा
अलग था दीवाना जिसने चाहा तुझे
तेरी गल्लियों से
तेरी गल्लियों से उठेगा जनाजा जब मेरा
लोग सारे उठ उठ के सलाम करेंगे
तेरी गल्लियों से उठेगा जनाजा जब मेरा
लोग सारे उठ उठ के सलाम करेंगे
तन्हाईयों में मेरा नाम गुनगुना लेना
ख्वाबों में आ जाऊँगा मिलने तुझे
तेरी गल्लियों से
तेरी गल्लियों से उठेगा जनाजा जब मेरा
लोग सारे उठ उठ के सलाम करेंगे
जिस्म जलेगा राख बचेगी
रूह मगर ये तेरे पास रहेगी
दिन भी ढलेगा रूत बदलेगी
लेकिन मोहब्बत मेरी मीट ना सकेगी
फिर से तुम्हारी खातिर दुनिया में आएँगे
गैर का न होने देंगे यारा तुझे
तेरी गल्लियों से
तेरी गल्लियों से उठेगा जनाजा जब मेरा
लोग सारे उठ उठ के सलाम करेंगे
यादों मे मेरी ना आँसू बहाना
मर के भी मुझको है इश्क़ निभाना
मैं खुश्बू समझ के हवा में लिपट के
छुऊंगा तुझे
दुनिया से दूर चला हूँ मगर
मेरी रूह तुम्हारे ही पास रहेगी
पूरी तरह से बिछड़ नही पाऊंगा
यारा मेरे
फिर से जनम लेकर मैं तेरे पास आऊंगा
हाथ दिल पे रख के अपने बुलाना मुझे
तेरी गल्लियों से
तेरी गल्लियों से उठेगा जनाजा जब मेरा
लोग सारे उठ उठ के सलाम करेंगे
तेरी गल्लियों से उठेगा जनाजा जब मेरा
लोग सारे उठ उठ के सलाम करेंगे